जबलपुर। साइबर ठग नए-नए पैंतरे आजमा कर साइबर फ्रॉड कर रहे हैं अब साइबर ठगों ने ठगी नया पैंतरा ढूंढ निकाला हैं जिसमें वह सिम को ई सिम में तब्दील करते हुए फ्राड कर रहे हैं ताजा मामला गढ़ा थाना क्षेत्र का प्रकाश में आया है। पुलिस ने बताया कि नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी 42 वर्ष निवासी नारायण नगर गार्डन के पास गौतम निवास थाना गढ़ा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसका पंजाब नेशनल बैंक जवाहरगंज शाखा में खाता है जिसमें उसका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। वह घर पर ही था उसकेे मोबाइल पर मोबाइल नम्बर से एक काॅल आया जिसने बताया कि एयरटेल कंपनी से बोल रहा हूँ आपके क्षेत्र में 5 जी नेटवर्क चालू हो गया है कुछ देर बाद उसके मोबाइल का नेटवर्क चला गया सिम ने काम करना बंद कर दिया। जब उसने अपना खाता चेक किया तो खाते से यूपीआई के द्वारा 95 हजार रुपये व 4 हजार 999 रुपये ट्रांजेक्शन किया गया था। उसेे पता चला कि उसके साथ सायबर फ्राॅड हो गया है तो उसने कस्टमर केयर मे फोन लगाकर अपना खाता ब्लाक करवा दिया। उसने एयरटेल के आफिस जाकर दूसरी सिम लिया जब एयरटेल आफिस वालों ने बताया कि आपकी सिम को ई सिम में तब्दील कर आपके साथ सायबर धोखाधड़ी किया गया है । उसके साथ मोबाइल के धारक द्वारा धोखाधड़ी कर यूपीआई के द्वारा 99 हजार 999 रुपये उसके खाते से ट्रांसफर कर धोखाधडी की गयी है।
You May Like
-
7 months ago
छत्तीसगढ़ के मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
-
8 months ago
एमपी पीएससी सहित अन्य से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब