सुकमा 25 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ बेलपोचा गांव के पास एक जंगली पहाड़ी पर हुई, जहां सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर चला रही थी। उन्होंने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स और जिला बल- राज्य पुलिस की सभी यूनिट्स के कर्मियों को शामिल करते हुए यह ऑपरेशन बेलपोचा, जिनेटोंग और उस्कावेया गांवों के जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट के आधार पर शुक्रवार रात शुरू किया गया था जो शनिवार को खत्म हुआ।