बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, तीन जवान घायल

बीजापुर, 08 दिसम्बर (वार्ता) छत्तीसगढञ में बीजापुर जिले के पामेड़ थाना अंतर्गत जीड़पल्ली पुलिस आधार शिविर पर रविवार को तड़के नक्सलियों ने हमला किया, जिसका पुलिसकर्मियों में माकूल जवाब दिया।

पुलिस और नकेसलियों के बीच हुयी गोलीबारी में तीन जवानों को मामूली चोटें आई है। घायल जवानों आधार शिविर में उपचार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में पिछले तीन दिनों में यह दूसरा नक्सल हमला है। वहीं सूत्र ने बताया कि इस हमले के पीछे नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नेता हिडमा का हाथ है।. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि बड़े नक्सली नेता खुद की जान बचाने को लेकर दूसरे ठिकानों की ओर रवाना हो रहे हैं। . बड़े नक्सली नेता जाते जाते बौखलाहट में पुलिस कैंप पर हमला कर निचले कैडर के मनोबल को बढ़ाने और सुरक्षाबलों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

इससे पहले 06 दिसंबर को कांकेर जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। . कांकेर की पुलिस अधीक्षक (एसपी) इंदिरा कल्याण एलिसेला के मुताबिक, कोयलीबेड़ा क्षेत्र के कुरकुंज के जंगल में डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ में जवानों के भारी पड़ने पर नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग खड़े हुए थे। .मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च करने पर 12 बोर की बंदूक समेत भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद किया गया था।

 

Next Post

कुएं में कचरा डालने गया युवक गिरा, पुलिस ने बाहर निकाला 

Sun Dec 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर. सर्वाहारा नगर में रहने वाले एक युवक को कुएं में कचरा फैंकना महंगा पड़ गया. पैर फिसलने से उसका संतुलन बिगड़ा और वह कुएं में गिर गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची परदेशीपुरा पुलिस ने […]

You May Like