रानी कमलापति स्टेशन से सहरसा और मैसूर के लिए चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

भोपाल,(वार्ता) रेलवे ने मध्यप्रदेश के भोपाल में स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बिहार में स्थित सहरसा स्टेशन तथा कर्नाटक में स्थित मैसूर स्टेशन के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01663/01664 रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10-10 ट्रिप चलाई जा रही है। इसीतरह गाड़ी संख्या 01662/01661 रानी कमलापति-मैसूर-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15-15 ट्रिप चलाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 24 जून तक (प्रत्येक सोमवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 16.30 बजे प्रस्थान कर, 17.40 बजे नर्मदापुरम, 18.15 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 15.15 बजे सहरसा स्टेशन पहुँचेगी। जबकि गाड़ी गाड़ी संख्या 01664 सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 25 जून तक (प्रत्येक मंगलवार) को सहरसा स्टेशन से 18.30 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 18.35 बजे इटारसी, 19.20 बजे नर्मदापुरम और 21.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में, मानसी, बेगुसराय, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नर्मदापुरम स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 07 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी ,04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटरकार सहित कुल-22 कोच रहेंगे।

इसीप्रकार गाड़ी संख्या 01662 रानी कमलापति-मैसूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल से 25 जुलाई तक (प्रत्येक गुरुवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 08.30 बजे प्रस्थान कर, 09.30 बजे नर्मदापुरम, 10.05 बजे इटारसी, 11.05 बजे हरदा और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 22.35 बजे मैसूर स्टेशन पहुँचेगी। जबकि गाड़ी संख्या 01661 मैसूर-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से 27 जुलाई तक (प्रत्येक शनिवार) को मैसूर स्टेशन से 07.30 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 18.48 बजे हरदा, 20.20 बजे इटारसी, 20.48 बजे नर्मदापुरम और 22.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, अंकाई, कोपरगांव, बेलापुर,अहमदनगर, दौंड जंक्शन, कुर्दुवाडी, सोलापुर, होटगी, इंडी रोड, बीजापुर, बगेवादी रोड, अलमाटी, बागलकोट, बादामी, हुबली, कराजगी, हावेरी, रानीबेन्नूर, दावणगेरे, चिकजाजुर, बिरूर, अरसीकेरे, तुमकुर, यशवंतपुर, बैंगलोर शहर, केंगेरी, रामानगरम, मांड्या स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 07 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी ,04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटरकार सहित कुल-22 कोच रहेंगे।

Next Post

मध्यप्रदेश में तीसरे चरण के लिए पहले दिन 7 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन पत्र

Sat Apr 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, (वार्ता) मध्यप्रदेश में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि तीसरे चरण के लिये नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। तीसरे चरण के नामांकन के पहले […]

You May Like