० विद्यालयों में धूमधाम से आयोजित किये गये शिक्षक दिवस के कार्यक्रम, शिक्षकों को किया गया सम्मानित
नवभारत न्यूज
सीधी 5 सितम्बर। जिले भर में आज शिक्षक दिवस के आयोजन की धूम रही। शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित समारोह में शिक्षकों का वंदन एवं अभिनंदन किया गया। इस दौरान शिक्षकों को सम्मानित कर उन्हें महिमा मण्डित किया गया।
सीएम राइज सीधी-सीएम राइज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी में शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक पहले अपने अपने कक्षा में सभी शिक्षकों आमंत्रित कर केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया। सभी शिक्षकों का तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ अर्पित कर गीत, भाषण एवं शिक्षको की एक्टिंग कर के कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंच संचालन कक्षा 12 की छात्रा भावना विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
सरस्वती विद्यालय मड़रिया- सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़रिया सीधी में आज विद्यालय में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष विजय सिंह परिहार, विशिष्ट अतिथि विद्यालय के व्यवस्थापक द्वारिका प्रसाद गुप्त, आशीष केसरी एवं रामनिवास गुप्त रहे। इस कार्यक्रम में भैया बहनों के द्वारा शिक्षक के महत्व पर गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यालय की उन्नति की ओर ले जाने का कार्य शिक्षक की ओर रहता है। जीवन के प्रत्येक क्षण में मार्गदर्शन देने का काम करते हैं वह शिक्षक हैं। भारत के उपराष्ट्रपति एवं राष्ट्रपति बने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन् का आज जन्म दिवस है। उन्होंने अपना जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था। तब से शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कप्तान सिंह, सुभाष नगर प्राचार्य दिनेश चंद्र प्रसाद, कोटहा विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रहास द्विवेदी एवं सीधी नगर के सभी सरस्वती विद्यालयों के आचार्य एवं दीदियों की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय का आचार्य बृहस्पति मिश्रा द्वारा किया गया।
शासकीय गुरूकुल कन्या उच्च.माध्य.विद्यालय सेमरिया- शासकीय गुरुकुल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरिया में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया, इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति दी। वहीं विद्यालय प्राचार्य हनुमान प्रसाद मिश्रा ने कहा कि गुरु संसार की एक ऐसी व्याख्या है जिसके बिना व्यक्ति कुछ हासिल नहीं कर सकता है। मनुष्य को ज्ञान प्राप्त करने के लिए गुरु की आवश्यकता होती है। इस दौरान छात्रों ने अपने सभी शिक्षकों का गीतों एवं फूल गुच्छ से स्वागत किया। इस दौरान मुख्य रूप से विद्यालय के प्राचार्य हनुमान प्रसाद मिश्रा, शिक्षक राघवेन्द्र पाण्डेय, रामनारायण त्रिपाठी, राजेन्द्र सिंह, शिवनारायण पाण्डेय, माया सिंह, मंजूलता मिश्रा, पुष्पराज पाण्डेय, शान बहादुर सिंह, रामकृपाल पाण्डेय, प्रमोद कुमार मिश्रा, उमेश अग्निहोत्री, आशा मिश्रा, हीरालाल त्रिपाठी, मधुलिका सिंह, राजकुमार सिंह, राजेन्द्र कुमार दुबे, अजंनी कुमार मिश्र, शिवांशु सिंह, रमा सिंह सहित छात्र व ग्रामीण उपस्थित रहे।
००
ग्राम पंचायत चंदौहीडोल में हुआ शिक्षकों का सम्मान
शिक्षक दिवस के अवसर पर मझौली जनपद के ग्राम पंचायत चंदोहीडोल में विशिष्ट अतिथि शिक्षक लीला मिश्रा, राधारमण सिंह, सोनू पनिका, सुरेश कोल, दीवान की उपस्थिति में शिक्षकों का सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि व सरपंच प्रतिनिधि रोहिणीरमण मिश्रा, उपसरपंच बृजेन्द्र सिंह, पंच जन रामदयाल द्विवेदी, रामजनम गुप्ता, मुकेश केवट, ललऊ मिश्रा दादर, चन्द्रवर्मन साहू आंगनवाड़ी, कमलेश साहू, संदीप साहू, पवन बैगा, अमित पनिका सहित अन्य लोग उपस्थित थे। ग्राम पंचायत चंदौहीडोल द्वारा उत्कृष्ट व मेधावी शिक्षकों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
००
स्वैच्छिक संगठनों ने किया शिक्षकों का सम्मान
शिक्षक ही देश और राष्ट्र निर्माण की नींव तैयार करता है, एक आदर्श शिक्षक नि:स्वार्थ भाव से छात्र के भविष्य को संभारता है। उक्त बातें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजनीश मिश्रा विकासखण्ड समन्वयक ने कही। कार्यक्रम के अध्यक्ष मनोज तिवारी की उपस्थिति में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह सरस्वती शिशु मंदिर ताला विकासखण्ड मझौली में सत्य सरोवर समाज सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया। जिसमे विद्यालय परिवार में कार्यरत सभी शिक्षकों के सम्मान के लिए कार्यक्रम रखा गया। समिति प्रतिनिधि रावेन्द्र तिवारी द्वारा सभी का स्वागत किया गया तत्पश्चात डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवनी पर अतिथियों द्वारा प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रजनीश मिश्रा, मनोज तिवारी, रावेन्द्र तिवारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
०००००००००००००