जागरूकता: परशुराम सर्व ब्राह्मण संघ ने बांटी मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं

ग्वालियर। श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण संघ की राष्ट्रीय महामंत्री मधु भार्गव के संयोजन में मॉडल टाउन, सिरोल कॉलोनी एवं हुरावली क्षेत्र में मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर मधु भार्गव ने बताया कि गणेश उत्सव के समापन पर इन प्रतिमाओं को जलाशयों, नदियों या अन्य जल स्त्रोतों में विसर्जित करने के बजाए अपने घर के गमलों में ही विसर्जित करें ताकि आसपास के वातावरण को कोई नुकसान न पहुंचे। गमलों में विसर्जन के बाद उनमें तुलसी के बीज डालें ताकि इन गमलों में तुलसी के पौधे उग सकें और हरियाली के साथ पवित्रता की महक भी हमारे आसपास के वातावरण में महके। इस मौके पर विप्र महासभा के संस्थापक धीरेंद्र चौबे, सर्व ब्राह्मण महासंघ के युवा जिलाध्यक्ष कपिल भार्गव, हेमा भार्गव, जेपी शर्मा, आदित्य भार्गव आदि मौजूद रहे।

*मातृत्व जन आरोग्य एवं शिक्षा प्रसार समिति:* समिति के मीडिया प्रभारी कपिल भार्गव ने बताया कि हुजरात रोड स्थित निंबालकर की गोठ में मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमाएं वितरित की ताकि लोग सस्ती व सुंदरता के लोभ में पीओपी प्रतिमाओं की ओर आकर्षित न हों। इस अवसर पर धीरज बंसल, देवेश शर्मा, लाले सविता, कोमल कुशवाह, राजेश गुप्ता, नरेंद्र शर्मा, देवांश शर्मा उपस्थित रहे।

Next Post

यूथ सोसाइटी ने भी शिक्षक और शिक्षिकाएं किए सम्मानित

Thu Sep 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी एवं संरचना समिति के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान समारोह फूड कोर्ट डीडी मॉल में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संत कृपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि सनातन धर्म मंदिर […]

You May Like