ग्वालियर। ग्वालियर जिले से लापता हुई एक 17 वर्षीय छात्रा मुरैना के कैलारस में मिली है। छात्रा ग्वालियर के गिरवाई से 20 दिन पहले लापता हो गई थी। छात्रा को उसका दोस्त बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था और छात्रा के साथ उसके दोस्त ने दुष्कर्म भी किया है। छात्रा अभी नाबालिग है। पुलिस ने छात्रा को परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12वीं की छात्रा बाजार गई थी और वापस घर नहीं लौटी थी। इसके बाद छात्रा के परिजन थाने पहुंचे थे। इस मामले में गिरवाई थाना पुलिस का कहना है की छात्रा को बरामद कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।