भोपाल, 02 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक कुएं में जहरीली गैस रिसाव से चार लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शोक जताया है।
डॉ यादव ने एक्स पोस्ट के माध्यम से कहा कि छतरपुर जिले के कुर्राहा गांव में बसीर खान के निजी कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के कारण दम घुटने से चार अनमोल जिंदगियों के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायी है। दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।
उन्होंने शोकाकुल परिजन को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।