जालना में सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए 448 पदों के सृजन को मंजूरी

जालना, 08 मार्च (वार्ता) महाराष्ट्र सरकार ने जालना में 100 छात्रों की प्रवेश क्षमता वाले सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कुल 448 पदों के सृजन को मंजूरी प्रदान की है। गुरुवार को एक आधिकारिक प्रेस बयान में कहा गया कि सरकारी निर्णय के अनुसार 06 मार्च के इन पदों के सृजन की मंजूरी प्रदान की गयी है।

हालाँकि, जालना में 100 छात्रों की प्रवेश क्षमता वाला एक नया सरकारी मेडिकल कॉलेज और 430 मरीजों वाला एक अस्पताल स्थापित करना केंद्र सरकार और राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान आयोग की मंजूरी के अधीन है।

सरकार ने जालना में सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए चार चरणों में कुल 448 पदों के सृजन को मंजूरी प्रदान की है, जिसमें समूह-ए से समूह-सी तक 185 नियमित पद और 59 छात्र पद शामिल हैं, साथ ही बाहरी स्रोत से 204 लोगों की सेवाएं ली जाएंगी।

Next Post

आदिवासी, अनुसूचित जाति, पिछड़ावर्ग, गरीब एवं किसान एक होंगे तो मोदी को सत्ता छोड़नी होगी-खड़गे

Fri Mar 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बांसवाड़ा (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा करते हुए कहा है कि अगर देश में आदिवासी, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, गरीब एवं किसान एक रहेंगे तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झुकेंगे और उन्हें सत्ता छोड़नी पड़ेगी। श्री […]

You May Like