नयी दिल्ली, 18 नवंबर (वार्ता) दिल्ली में जाट समाज के लोकप्रिय नेता राघवेंद्र शौकीन मुख्यमंत्री आतिशी की कैबिनेट में नए मंत्री होंगे।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि दिल्ली को एक नया कैबिनेट मंत्री मिल रहा है। उन्होंने कहा, “पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तय किया है कि राघवेंद्र शौकीन कैबिनेट में मंत्री होंगे। हम सब जानते हैं कि राघवेंद्र शौकीन जाट समुदाय के एक लोकप्रिय नेता हैं और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया है। राघवेंद्र शौकीन सिविल इंजीनियर भी रह चुके हैं। वह दो बार नांगलोई जाट से विधायक रहे हैं और उससे पहले दो बार पार्षद भी रहे हैं। उन्होंने दिल्ली सरकार में अलग-अलग समय पर विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दिया है और दिल्ली देहात में सक्रिय राजनीति करते रहे हैं। पूरी उम्मीद है कि राघवेंद्र शौकीन दिल्ली के लोगों की सेवा करेंगे और जो भी ज़िम्मेदारियां उन्हें मिलेंगी, उन्हें पूरी निष्ठा से निभाएंगे।”
वहीं, श्री शौकीन ने कहा, “ मैं अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और पार्टी के सभी शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने मुझे यह अवसर दिया। आम आदमी पार्टी हमेशा हर समाज को साथ लेकर चलती रही है, जबकि भाजपा ने हमेशा जाट समुदाय के खिलाफ काम किया है, चाहे वह किसान आंदोलन हो, पहलवानों का मुद्दा हो, या फिर हरियाणा के चुनाव हों। भाजपा ने हरियाणा के चुनावों को ‘जाट बनाम अन्य’ बना कर जीता और हमारे समाज को विभाजित करने का काम किया।”