मुंबई 18 नवंबर (वार्ता) देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आज सातवें इंफ्रास्ट्रक्चर बांड के माध्यम से 7.23 प्रतिशत की कूपन दर पर 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की।
बैंक ने यहां जारी बयान में कहा कि इस निर्गम को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसमें 11,500 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां प्राप्त हुईं और यह 5,000 करोड़ के आधार निर्गम आकार के मुकाबले 2 गुना अधिक अभिदान मिला। प्राप्त बोलियों की कुल संख्या 85 थी, जो बोलियों की विविधता के साथ व्यापक भागीदारी को दर्शाती है। निवेशक भविष्य निधि, पेंशन फंड, बीमा कंपनियों, म्यूचुअल फंड आदि से थे।
बांड से जुटायी गयी राशि का उपयोग इंफ्रास्ट्रक्चर और किफायती आवास खंड के वित्तपोषण के लिए दीर्घकालिक संसाधनों को बढ़ाने में किया जाएगा।