फीस बढ़ोतरी मामले में निजी विद्यालयों पर कार्यवाही, दो-दो लाख का जुर्माना
जबलपुर: निजी स्कूलों द्वारा बढ़ाई गई मनमानिक तौर पर फीस बढ़ोतरी मामले में जिला प्रशासन द्वारा 8 निजी स्कूलों पर शिकंजा कसते हुए अमानक रूप से मिली फीस को अभिभावकों को वापस करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसमें शामिल सभी 8 स्कूल उनके छात्रों की संख्या के द्वारा जितनी फीस अमानक रूप से वसूली गई थी, वह लौटाई जाएगी। इसके अलावा इन सभी 8 स्कूलों पर दो- दो लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जानकारी के अनुसार जिले की 8 निजी स्कूलों द्वारा लगभग 54 करोड़ 26 लाख रुपए की अवैध रूप से फीस की बढ़ोतरी कर बच्चों के अभिभावकों से वसूली गई थी। जिसको स्कूल प्रशासन सभी अभिभावकों को वापस करेगा। उल्लेखनीय है कि अभिभावकों द्वारा लगातार जिला प्रशासन के पास मनमानिक तौर पर फीस बढ़ोतरी मामले में स्कूलों की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा लगातार इन निजी स्कूलों के ऊपर कड़ी कार्यवाही कर रहा है।
30 दिन में जमा करना है जुर्माना
जिला प्रशासन द्वारा जिन 8 निजी विद्यालयों को अवैधानिक रूप से बढ़ाई गई फीस मामले में दो-दो लाख रुपये की शास्ति ( जुर्माना) लगाया है। उनको जुर्माने की राशि 30 दिन के भीतर तय बैंक खाते में जमा कर पावती जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करने करने कहा गया है।
इन 8 स्कूलों पर हुई है कार्यवाही
जिला प्रशासन द्वारा जिन 8 स्कूलों में कार्यवाही की है उनमें माउंट लिट्रा जी स्कूल, विज्डम वैली स्कूल शास्त्री नगर एवं कटंगा, स्प्रिंग डे स्कूल आधारताल, अजय सत्यप्रकाश स्कूल पनागर, सत्यप्रकाश स्कूल पोलिपाथर, क्राइस्ट चर्च गल्र्स स्कूल जबलपुर, सेंट अलायसियस स्कूल पनागर एवं सेंट जोसफ स्कूल टी एफ आर आई स्कूल शामिल हैं।
इतने विद्यार्थियों से वसूली फीस
निजी स्कूलों में माउण्ट लिटरा जी स्कूल के 8577 विद्यार्थियों से 3.13, विस्डम वैली स्कूल शास्त्री नगर कटंगा स्कूल के 7536 विद्यार्थियों से 6.91 और 3787 विद्यार्थियों से 3.02, स्प्रिंग डे स्कूल अधारताल स्कूल के 7679 विद्यार्थियों से 3.89, अजय सत्य प्रकाश स्कूल पनागर के 5294 विद्यार्थियों से 2.95, सत्य प्रकाश स्कूल पोलीपाथर के 8223 विद्यार्थियों से 14.24, क्राईस्ट चर्च गल्र्स स्कूल के 16239 विद्यार्थियों से 8.37, सेंट अलायसियस स्कूल पनागर के 3418 विद्यार्थियों से 2.34 और सेंट जोसेफ टी एफ आर आई स्कूल के 13616 विद्यार्थियों से 9.41 करोड़ रूपए, जिसमें कुल 74369 विद्यार्थियों से 54 करोड़ 26 लाख रूपए की अवैधानिक रूप से फीस वसूली है।