मुंबई 18 नवंबर (वार्ता) वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर आईटी, टेक, एनर्जी, तेल एवं गैस, पावर जैसे समूहों में हुयी बिकवाली के कारण शेयर बाजार आज लगातार चौथे दिन गिरावट में रहा है और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी लाल निशान में रहा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 241.30 अंक टूटकर 77339.01 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 78.90 अंक फिसलकर 23453.80 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तरही की मझौली और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली का दबाव दिखा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.17 प्रतिशत फिसलकर 44213.56 अंक पर और स्मॉलकैप 0.69 प्रतिशत उतरकर 52052.37 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल समूहों में से अधिकांश में बिकवाली देखी गयी। इसमें आईटी में 2.34 प्रतिशत, टेक 1.99 प्रतिशत, फोक्सड आइटी 2.29 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.64 प्रतिशत, एनर्जी 1.21 प्रतिशत, हेल्थकेयर 0.92 प्रतिशत, पावर 0.58 प्रतिशत, टेलीकॉम 0.32 प्रतिशत और यूटिलिटीज 1.04 प्रतिशत शामिल है। हालांकि इस दौरान धातु ने 2.14 प्रतिशत की तेजी के साथ बाजार में गिरावट को थामने का काम किया। इस दौरान सर्विसेस 0.53 प्रतिशत , रियलटी 0.62 प्रतिशत और एफएमसीजी 0.66 प्रतिशत की तेजी रही।
बीएसई में कुल 4224 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2486 में बिकवाली हुयी जबकि 1611 में लिवाली देखी गयी। इस दौरान 127 कंपनियों में कोई उतार चढ़ाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर मिश्रित रूख देखा गया। इसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.23 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.77 प्रतिशत की तेजी रही जबकि जापान का निक्केई 1.09 प्रतिशत, जर्मनी का डेक्स 0.14 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 283 अंकों की बढ़त के साथ 77863.54 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह लिवाली के बल पर 77886.97 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसके बाद बिकवाली शुरू होने पर यह 76965.06 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 77580.31 अंकों की तुलना में 0.31 प्रतिशत अर्थात 241.30 अंक टूटकर 77339.01 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 16 लाल निशान में रही जबकि 14 बढ़त बनाने में सफल रही।
एनएसई का निफ्टी 73 अंकों की तेजी के साथ 23605.30 अंक पर खुला। शुरूआत में ही यह 23606.80 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। हालांकि इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली से यह 23350.40 अंक के निचले स्तर तक टूटा लेकिन अंत में यह पिछले दिवस के 23532.70 अंकों की तुलना में 0.34 प्रतिशत अर्थात 78.90 अंक गिरकर 23453.80 अंक पर रहा।
निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 29 को नुकसान हुआ जबकि 21 को मुनाफा हुआ।