यूएसपीएल सीजन 3 में शुभम रंजने होंगे मैरीलैंड मेवरिक्स के कप्तान

फ्लोरिडा (यूएसए),18 नवंबर (वार्ता) फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में शुरू हो रहे यूनाइटेड स्टेट्स प्रीमियर लीग (यूएसपीएल) सीज़न 3 के लिए मैरीलैंड मेवरिक्स ने टीम के कप्तान की घोषणा कर दी है। वह अपना पहला मैच अटलांटा ब्लैककैप्स के खिलाफ 22 नवंबर को खेलेगी।
22 नवंबर से शुरू रहे क्रिकेट के इस महाकुंभ का पहला मैच कैरोलिना ईगल्स और कैलिफोर्निया गोल्डन ईगल्स के बीच खेला जाना है, जबकि इसी दिन दूसरा मैच मैरीलैंड मेवरिक्स और अटलांटा ब्लैककैप्स के बीच देखने को मिलेगा।
मैरीलैंड मेवरिक्स ने पुणे में जन्मे 30 वर्षीय शुभम रंजने को अपनी टीम की कमान सौंपी है। शुभम ने कहा कि, “ किसी भी टीम का नेतृत्व करना हमेशा ही बड़ी बात होती है और यह मेरे लिए भी गर्व का विषय है। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के एक समूह का नेतृत्व करना, खेलों के लिए रणनीति बनाना और अपनी टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इसके लिए पूरी तरह से आश्वस्त हूं।”
34 टी20 खेल चुके शुभम ने कहा कि, “ टीम का नेतृत्व करना अपने आप में बड़ी बात है, ऐसे में खुद की प्रतिभा को दिखाने के साथ ही बाकी साथियों का शत प्रतिशत निकालना और टीम को सफल बनाना भी आपकी ही जिम्मेदारी होती है। फिलहाल टीम पूरी तरह से तैयार है और हमारी निगाह सिर्फ ट्रॉफी पर है।”
मैरीलैंड मेवरिक्स स्क्वाड
नोस्टुश केनजिगे, ड्वेन स्मिथ, नील ब्रूम, नितीश कुमार, रयान स्कॉट, केविन स्टाउट, रुशिल उगरकर, भास्कर यादराम, साद बिन जाफर, साई तेजा मुकामल्ला, शुभम रंजने, एहसान आदिल, फणी तेजा सिम्हाद्री, सुजीत नायक, श्रेयस मोव्वा।

Next Post

ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज में पाकिस्तान का किया सूपड़ा साफ

Mon Nov 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email होबार्ट 18 नवंबर (वार्ता) गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद मार्कस स्टॉयनिस (नाबाद 61) रनों की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 52 गेंदे शेष रहते सात विकेट […]

You May Like