चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन मां के दरबारों में भक्तों ने की आराधना

ग्वालियर: चैत्र नवरात्र के आज तीसरे दिन भी आदिशक्ति मां दुर्गा के दरबारों में सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों की अच्छी-खासी कतार लग रही है। शहर के प्रमुख मंदिर नहर वाली माता, भेलसा वाली माता मंदिर,करौली माता मंदिर महलगांव,शीतला माता मंदिर सांतऊ, पहाड़ाय वाली माता मंदिर नई सडक़, बीजासेन माता मंदिर, काली माता मंदिर ओल्ड हाईकोर्ट लेन आदि मंदिरों में सुबह से ही भक्तगणों ने पहुंचकर मां की आराधना की और घर-परिवार व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंधन व पुलिस प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए जिसके कारण भक्तों को सुविधाजनक तरीके से मां की आराधना ने का अवसर मिल रहा है। भक्तों ने अपनी सुविधा के अनुसार अपने नजदीकी मंदिर में पहुंचकर मां की पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की।
घरों और मंदिरों में जल रही है अखंड ज्योति
चैत्र नवरात्रि के अवसर पर कुछ भक्तगण जहां पूरे नौ दिन तक मां की आराधना में लीन हैं और व्रत रखे हुए हैं। वहीं मां के दरबार में अखंड ज्योति जलाई गई है, जो पूरे नौ दिन तक जलती रहेगी। भजन-कीर्तन कर रतजगा कर रहे हैं जो भक्तगण नौ दिन तक व्रत रखे हुए हैं वह अपने दरबारों में मां की ज्योति जलाने के साथ-साथ भजन-कीर्तन में मगन हैं और सुबह से लेकर देररात तक माता मंदिरों के साथ-साथ घरों में भजन-कीर्तन चल रहे हैं। महिलाएं माता की भेंटों में लीन हैं।
प्रमुख माता मंदिरों पर पुलिस बल तैनात
माता के भक्तों की सुविधा के लिए जहां मंदिरों पर मंदिर प्रबंधन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए वहीं दूसरी ओर शहर के प्रमुख मंदिर मांडरे की माता मंदिर,नहर वाली माता मंदिर, करौली माता मंदिर महलगांव, वैष्णोदेवी माता मंदिर झांसी रोड, शीतला माता मंदिर, पहाड़ावाली माता मंदिर पर बड़ी संया में महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। मंदिरों पर पुलिस की मौजूदगी में भक्तों ने सुविधाजनक तरीके मां की आराधना की।

नव भारत न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एनआईए टीम ने ग्वालियर में संदिग्ध से की दो घण्टे पूछताछ

Fri Mar 24 , 2023
ग्वालियर: गजवा-ए-हिंद मामले की एक एफआईआर में शामिल आरोपियों का लिंक ग्वालियर संदिग्ध से मिला था। इसी आधार पर बीती रात एनआईए की टीम यहां पहुंची। एनआईए ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को जानकारी देने के बाद बहोड़ापुर इलाके रामाजी का पुरा में रहने वाले संदिग्ध के घर दबिश दी। एनआईए […]

You May Like