मिनी मॉल में भीषण आग की लपटें देख आसपास रहने वालों में मच गई भगदड़

ग्वालियर । ग्वालियर में देर रात कंपू थाना अंतर्गत रॉक्सी टॉकीज के समीप स्थित 4 मंजिला मिनी मॉल कमर्शियल कॉम्प्लेक्स सी स्काय मॉल की लिफ्ट में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह होकर तेजी से फैली कि थोड़ी ही देर में आग की लपटों ने लिफ्ट को चारों ओर से घेर लिया। इस अग्निकांड की वजह लिफ्ट में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। लिफ्ट में कोई शख्स मौजूद नहीं था इससे बड़ा हादसा टल गया।

बताया गया है कि इस कॉम्प्लेक्स में सैकड़ा से अधिक दुकानें हैं, जिनमें अधिकांश दुकानों में कपड़ों और बच्चो के टॉय का कारोबार होता है। सी स्काय मॉल से सटी हुई रिहायशी घनी बस्ती है। आस पास के लोगों में मॉल से उठती लपटें देखकर दहशत फैल गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और फायर ब्रिगेड के अमले को सूचना देने के साथ ही खुद भी आग को बुझाने में जुट गए। बताया जा रहा है कि मॉल में फायर सेफ्टी के कोई इंतजाम नहीं थे, यही वजह है कि स्थानीय लोग घटना के तत्काल बाद आग पर काबू पाने में असफल रहे। माना जा रहा है अगर फायर सेफ्टी के इंतजाम होते तो शायद स्थानीय लोगों के प्रयास सफल हो पाते।

नगर निगम के उपायुक्त और फायर ब्रिगेड प्रभारी अतिबल सिंह यादव ने मोबाइल पर संपर्क करने पर बताया है कि मॉल प्रबंधन को फायर एनओसी के लिए 10 बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं। बाबजूद इसके फायर एनओसी नहीं ली गई है। ताजा जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही 3 फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंच गई थीं। लेकिन लिफ्ट के आस पास का हिस्सा आग की चपेट में आ पाता, उससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। इस अग्निकांड में कोई जनहानि की सूचना नहीं है। ग्वालियर में किसी लिफ्ट में आग लगने का संभवतः ये पहला मामला है और पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

Next Post

ओहदपुर की सरकारी जमीन पर दुकानों को खाली करने के लिए दी अंतिम चेतावनी

Mon Nov 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *तहसीलदार राघव ने मौके पर पहुंच कर की मुनादी* ग्वालियर/ जिला पंजीयन कार्यालय के सामने ओहदपुर के सर्वे क्रमांक 200 की शासकीय जमीन पर किये गये अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी […]

You May Like