भोपाल, 26 जून (वार्ता) श्री ओम बिरला के लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
श्री तोमर ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि लोकसभा के सभी सदस्यों के साथ ही हम सभी का सौभाग्य है कि अध्यक्ष के रूप में श्री बिरला का मार्गदर्शन पुनः प्राप्त होने जा रहा है। श्री तोमर ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता के अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में संसद की भूमिका हमारी लोकतांत्रिक विरासत को और अधिक समृद्ध−सशक्त करने की तो है ही, साथ ही राष्ट्र के विकास एवं कल्याण में नए आयाम स्थापित करने की भी है।
श्री तोमर ने लिखा है, “मुझे गर्व है कि 17वीं लोकसभा में 5 वर्ष तक लगातार अध्यक्ष के रूप में श्री बिरला ने अपने प्रभावी एवं कुशल मार्गदर्शन से लोकसभा में संसदीय प्रक्रिया एवं परंपराओं को समृद्ध किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष के पद पर उनका आसीन होना भारतीय संसदीय गरिमा को और अधिक गौरवान्वित करेगा।”