पिस्टल की खासियत बताते समय चली गोली
घायल ने किया पुलिस को गुमराह करने का प्रयास
भोपाल, 5 सितंबर. कोलार इलाके में गुरुवार सुबह दोस्त की पिस्टल से निकली एक गोली युवक के पैर में जा लगी. दोस्त ने घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से पुलिस को सूचना दी गई. घायल ने पहले बाइक सवार अज्ञात युवकों द्वारा गोली चलाने की बात कही थी, लेकिन जब पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो उसने दोस्त की पिस्टल से निकली गोली से घायल होने की बात स्वीकार कर ली. पुलिस के मुताबिक अलताफ अली (20) गेहूंखेड़ा कोलार रोड पर रहता है और स्कूल वैन चलाता है. गुरुवार सुबह करीब दस बजे वह ललिता नगर में रहने वाले अपने दोस्त राजसिंह के पास पहुंचा था. इस दौरान वहां एक-दो और दोस्त भी मौजूद थे. राजसिंह ने दोस्तों को बताया कि वह कुछ सामान लेकर आया है, जिसे दिखाना चाहता है. उसके बाद वह अंदर से पिस्टल लेकर आया. पिस्टल में कारतूस लगाकर उसकी खासियत बता रहा था, तभी अचानक ट्रिगर दब गया और गोली चल गई. गोली पास ही खड़े अलताफ के पैर में जा लगी. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए. उसके बाद दोस्त घायल अलताफ को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचे, जहां से पुलिस को सूचना मिली. घायल ने किया पुलिस को गुमराह घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची तो अलताफ ने बताया कि वह बाइक से दोस्त के घर जा रहा था, तभी रास्ते में बाइक सवार अज्ञात लोगों ने उस पर फायर कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस अलताफ के बताए घटनास्थल पर पहुंची तो वहां गोली चलने की बात सामने नहीं आई. दोबारा अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने अलताफ से पूछताछ की तो उसने बताया कि गोली उसके दोस्त के हाथ से गलती से चली थी. उसके बाद पुलिस ने राजसिंह को हिरासत में ले लिया. हथियार की जुटाई जा रही जानकारी पुलिस ने बताया कि राजसिंह ने पिस्टल किसके और क्यों खरीदी थी, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा. घटना के दौरान मौके पर और कौन लोग मौजूद थे, इसको लेकर भी पूछताछ की जा रही है. इधर गोली लगने से घायल हुए युवक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.