एयर इंडिया ने ढाका के लिए उड़ानों पर लगायी रोक

नयी दिल्ली, 05 अगस्त (वार्ता) बंगलादेश में राजनीतिक संकट को देखते हुए, एयर इंडिया ने सोमवार को ढाका से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को तत्काल स्थगित करने की घोषणा की।

एयरलाइन ने यात्रियों को उड़ानों के लिए पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट का आश्वासन भी दिया।

एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “बंगलादेश में उभरती स्थिति को देखते हुए हमने ढाका से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों के निर्धारित संचालन को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।”

पोस्ट में कहा गया, “हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और ढाका से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट के साथ सहायता प्रदान कर रहे हैं।”

पोस्ट में कहा गया, “हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमारे 24×7 संपर्क केंद्र पर 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल करें।”

Next Post

दिल्ली मेट्रो ने की सुरक्षा जांच में सहयोग करने और समय से पहले स्टेशन पहुंचने की अपील

Mon Aug 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 05 अगस्त (वार्ता) दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने यात्रा को सुगम बनाने के लिए यात्रियों से सुरक्षा जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ सहयोग करने और मंगलवार से समय से पहले मेट्रो स्टेशनों पर […]

You May Like