60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो को प्रधानमंत्री ने दी है आयुष्मान कार्ड की सौगात: संपतिया

अटल सामुदायिक भवन बिलौजी सफाई मित्रों का स्वास्थ शिविर आयोजित

सिंगरौली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश भर में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। आज सामुदायिक भवन बिलौंजी में सफाई मित्रों सहित 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग के लिए आयोजित स्वास्थ शिविर का जिले में प्रवास के पर आई जिले की पालक मंत्री संपतिया उईके ने शुभारंभ किया । उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री के द्वारा किसी भी वर्ग के 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो का आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख तक अपनी बीमारियों का ईलाज करा सकेंगे।

वही जिनके माध्यम से हमारा शहर साफ एवं सुन्दर दिखता है, ऐसे सफाई मित्रों के लिए भी हमारे प्रधानमंत्री एवं हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर लाभान्वित कराया जा रहा है । इस अवसर पर पंचायत राज्य मंत्री राधा सिंह, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, सिंगरौली विधायक राम निवास शाह, देवसर राजेन्द्र मेश्राम, सिहावल विश्वामित्र पाठक, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, नगर परिषद बरगवां की अध्यक्ष प्रमिला बर्मा, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता अन्य मौजूद रहे।

क्षेत्रीय विधायक राम निवास शाह ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि सफाई व्यवस्था में योगदान देना देश को स्वच्छ बनाने में हम सब को मिलकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सफाई मित्रों ने कोविड काल में सेवा देकर सराहनीय कार्य किया है। समाज में स्वच्छता के संबंध में सकारात्मक बदलाव लाना एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है। जिससे कि हमारा देश साफ , सुन्दर एवं स्वच्छ हो सके। इस अवसर पर भारी संख्या में भाजपा नेता व अधिकारीगण मौजूद थे।

Next Post

चौरा टोला सहित कई बस्तियो में पॉच दिनों से नही पहुंचा नल जल योजना का पानी

Sat Sep 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चार दिन बाद शहर में वाटर सप्लाई चालू क राने ननि के किया दावा, शीघ्र ही पूरे बस्तियों में पानी पहुंचाने का ननि ने दिया आश्वासन सिंगरौली: जिले में पिछले दिनों करीब 16 घंटे से अधिक समय […]

You May Like

मनोरंजन