चौरा टोला सहित कई बस्तियो में पॉच दिनों से नही पहुंचा नल जल योजना का पानी

चार दिन बाद शहर में वाटर सप्लाई चालू क राने ननि के किया दावा, शीघ्र ही पूरे बस्तियों में पानी पहुंचाने का ननि ने दिया आश्वासन

सिंगरौली: जिले में पिछले दिनों करीब 16 घंटे से अधिक समय तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण बैढ़न शहर के अमृत जल योजना वाटर सप्लाई पर पड़ा है।नगर निगम का दावा है कि अधिकांश वार्डो के मोहल्लों व बस्तियों तथा कॉलोनियों में जलापूर्ति आरम्भ कर दी गई है। लेकिन नगर निगम का यह दावा शत प्रतिशत सच नही है। अभी कई बस्तियों में नल जल योजना का पानी नही पहुंचा। नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त डीके शर्मा के अनुसार विगत दिवस भारी वर्षा के कारण रिहंद डैम का जल स्तर बढ़ जाने के कारण ढोटी चंदावल में स्थित निगम के वाटर सप्लाई प्लांट के ट्रांसफार्मर, केबल और अन्य उपकरण के पास पानी भर गया।

जिससे नगरीय क्षेत्र में पेयजल की पाइप लाइन के माध्यम से की जा रही सप्लाई बाधित हुई। इसके बाद ननि अमले द्वारा 7.5 एचपी की 5 मोटर और 90 एचपी की एक मोटर रिलायंस के सहयोग से लगा कर वैकल्पिक व्यवस्था के साथ प्लांट को शुरू कराया। निगमायुक्त ने वैकल्पिक व्यवस्था के चलते आज 20 सितम्बर को नौगढ़ क्षेत्र के जजेस कॉलोनी, कलेक्ट्रेट के पीछे वाली कॉलोनी, सामुदायिक भवन बिलौंजी क्षेत्र, डी टाईप बंगला एलआईजी, एच टाईप, देवरा में हीरावती हस्पिटल क्षेत्र, इन्द्रा नगर, ट्रामा सेंटर, हनुमान मंदिर, मार्केट एरिया, रामलीला मैदान के आसपास के क्षेत्र, टाकीज चौराहा क्षेत्र, थाना रोड, गनियारी एलआईजी, पोस्ट ऑफिस, गनियारी कॉलोनी में पानी की सप्लाई चालू कर दी गई। इसके अलावा शेष क्षेत्रों में पानी की सप्लाई टैंकर के माध्यम से की जा रही है।

Next Post

स्कूली बच्चों को पीसी के बूम पर बिठाकर कराया नाला पार

Sat Sep 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सड़क निर्माण में लगी कंपनी की बड़ी लापरवाही आई सामने सिंगरौली :एनएच 39 सीधी-सिंगरौली के निर्माणाधीन फोरलेन के संविदाकार कर्मचारियों ने घोर लापरवाही पूर्वक बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया।ज्ञात हो कि सीधी-सिंगरौली […]

You May Like