नवभारत न्यूज
सिंगरौली 24 सितम्बर। पटवारी हल्का माड़ा एवं कनई को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कलेक्टर के निर्देश अपर कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है।
माड़ा तहसील क्षेत्र के हल्का माड़ा के पटवारी अम्बिका साके त के खिलाफ लीलावती सोनी ने कलेक्टर के यहां शिकायत किया कि स्थानीय गांव के होने के बावजूद ग्राम बूथ सर्वेयर भर्ती में आवेदन ऑनलाइन किया गया। इसके बावजूद हल्का पटवारी ने अपने पुत्र संतोष कुमार साकेत एवं नाती प्रदीप कुमार को नियुक्त कर दिया गया। शिकायत की जांच के उपरांत सही मिलने पर पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। वही हल्का पटवारी कनई शांति वर्मा पर आरोप है कि वरिष्ठ कार्यालय के अधिकारियों के निर्देशों का अवहेलना कर रही थी। जिसके चलते कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम ने निलंबित कर दिया है।