दक्षिण अफ्रीका ने बंगलादेश को पहली पारी में 108 पर समेटा

मीरपुर 21 अक्टूबर (वार्ता) कगिसो रबाड़ा, वियान मुल्डर और केेशव महाराज की घातक गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को पहलेे टेस्ट मैच में बंगलादेश को पहली पारी में 108 के स्कोर पर समेट दिया।

आज यहां बंंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत खबरा रही और उसने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम (शून्य) का विकेट गवां दिया। उन्हें मुल्डर ने मारक्रम के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद तो बंगलादेश की टीम ताश के पत्तों की ढह गई। चौथे ओवर में मोमिनुल हक (चार) भी मुल्डर का शिकार बने। कप्तान नजमुल शान्तो (सात) को मुल्डर ने आउट कर बंगलादेश को बैकफुट पर ला दिया। 14वें ओवर में कगिसो रबाड़ा ने मुशफिकुर रहीम (11) को बोल्डकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद लिटन कुमार दास (एक) भी रबाड़ा का शिकार बने। मेहदी हसन मिराज (13) को केशव महाराज ने पगबाधा आउट किया।

महमुदुल हसन जॉय बंगलादेश के शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने (30) रनों की पारी खेली। उन्हें 30वें ओवर में डेन पीट ने बोल्ड आउट किया। पर्दापण टेस्ट मैच में जाकेर अली (2) को महाराज ने वेरेन के हाथों स्टंप आउट कराया। नईम हसन आठ को रबाड़ा ने आउट किया। तैजुल इस्लाम (16) को महाराज ने बोल्ड आउटकर बंगलादेश की पहली पारी को 40.1 ओवर में 108 के स्कोर पर समेट दिया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाड़ा, वियान मुल्डर और केेशव महाराज ने तीन-तीन विकेट लिये। डेेन पीट को एक विकेट मिला।

Next Post

ब्लास्ट कांड का कार्रवाई प्रतिवेदन तैयार

Mon Oct 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एक्सपर्ट की गोपनीय रिपोर्ट कलेक्टर के समक्ष होगी प्रस्तुत  जबलपुर तिलवारा थाना क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन वेलकम आईटीसी होटल में  पांच अक्टूबर को गैस पाईप लाईन की टैस्टिंग के दौरान  हुए विस्फोट और आग लगने से एक महिला की […]

You May Like