एमडी ड्रक्स के साथ पकड़ाए चार युवक

जेल बगीचा में पुलिस ने जब्त की 5 ग्राम 800 मिली ग्राम ड्रक्स

छिंदवाड़ा. अब जिले में ड्रक्स का चलन बढऩे लगा है यहां पर अन्य जिलों से आकर तस्कर ड्रक्स युवाओं तक पहुंचा रहे है. आज कोतवाली पुलिस ने जेल बगीचा में चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 ग्राम 800 मिली ग्राम एमडी ड्रक्स जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने प्रेस वार्ता में बताया कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दो युवक अन्य राज्य से छिंदवाड़ा आकर जेल बगीचा के पास खड़े है उनके पास एम.डी.ड्रग्स पाउडर है जो किसी ग्राहक को बेचने के लिये रास्ता देख रहे हैं. उक्त बात की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस तुरंत ही उक्त स्थान पर पहुंची जहां पुलिस ने घेराबंदी कर अजीत पिता राजकुमार चौधरी उम्र 26 साल निवासी ग्राम गंगेरुआ जिला सिवनी, चित्रांश पिता महेश चौहान उम्र 24 साल निवासी ग्राम बिरहौली जिला सिवनी, प्रियांशु पिता पूनाराम डेहरिया उम्र 19 साल निवासी मधुवन कालोनी छिंदवाड़ा, साहिल पिता सत्तार शाह उम्र 22 साल निवासी सागरपेशा छिंदवाड़ा को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली. युवकों की तलाशी लेने उनके पास से पुुलिस ने 5 ग्राम 800 मिली ग्राम एमडी ड्रक्स जब्त किया. युवकों के पास से जब्त की गई ड्रक्स की कीमती 17,400 बताई जा रही है. अब पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि आखिर वे किस व्यक्ति को ड्रक्स बेचने वाले थे और ड्रक्स कहां से ला रहे थे. उक्त कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी निरी. उमेश गोल्हनी, उप निरी. नारायण बघेल, सउनि ब्रजेश रघुवंशी, अमित यादव, प्रआर. युवराज रघुवंशी, रवि ठाकुर, आर विकास बैस, राकेश बघेल, सागर मर्सकोले, साइबर सेल से प्रधान आर. नितिन सिंह, आर आदित्य रघुवंशी, राहुल डडोरे, भास्कर सतनामी (जोनल साइबर सेल) चौकी उमरानाला आर रोहित की विशेष भूमिका रही.

Next Post

इंदौर के विभिन्न छठ घाटों पर छठ महापर्व के अवसर पर बिहार एवं पूर्वांचल के हजारों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया।

Thu Nov 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रद्धालुओं ने घर-परिवार, समाज, प्रदेश और देश के सुख, शांति और समृद्धि की कामनाएं करते हुए भगवान सूर्य को नमन किया। Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like

मनोरंजन