ग्वालियर। सिटी सेंटर तहसील के तहसीलदार शत्रुघन चौहान को यौन प्रताड़ना के आरोप के बाद पद से हटाकर कलेक्टर ऑफिस में अटैच किया गया है। जांच रिपोर्ट आने और फैसला होने तक कलेक्टर ऑफिस में पदस्थ रहेंगे तहसीलदार।
तहसीलदार पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस कलेक्टर कार्यालय सहित शहर में दिन भर चर्चा का केन्द्र बना रहा। दिन में कई तरह की सूचनाएं भी मिलीं कि तहसीलदार के कुछ चहेते पटवारी इस मामले में अन्य महिला कर्मचारियों पर दबाव डालकर उनके पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही जिस महिला कर्मचारी ने तहसीलदार के डर से तबादला कराया था उससे भी मिलने कुछ लोग पहुंचे हैं। हालांकि इस मामले में रविवार को स्थानीय परिवाद समिति की बैठक भी हुई। चार सदस्यीय समिति ने पूरे मामले को रविवार को समझा और जांच की दिशा तय की। तहसीलदार अपने पद पर रहते हुए जांच को प्रभावित न कर सकें इसलिए उनको सिटी सेंटर जोन से हटाया गया है।