पारा 43 डिग्री पर,लू के थपेड़ों ने किया परेशान

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। मई माह में मौसम की इस बेरहमी से लोगों को अब रातों को भी सुकून नहीं मिल पा रहा है। पारे की इस रफ्तार ने सामान्य जनजीवन की रफ्तार पर बे्रक लगा दी है । रविवार को खंडवा में तापमान 43.1 डिग्री दर्ज किया गया।

सुबह से ही तेज तीखी दो धूप से जनजीवन प्रभावित हो जाता हैजिसके कारण सडक़ों पर आवाजावी काम देखी जा रही है। कूलर पंखे इस भीषण गर्मी में भी राहत नहीं दे रहे हैं वहीं कोल्ड ड्रिंक और ठंडे की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है अभी मई का महीना पूरा बाकी है।

मौसम विभाग के अनुसार पारा और बढऩे का अंदेशा जताया जा रहा है। भीषण गर्मी का आलम यह है कि कोई भी व्यक्ति बचाव के साधनों के बगैर घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। जिस तरह बारिश में हाथ में छतरी होती है वैसे ही तेज धूप से बचने के लिए हर कोई किसी न किसी साधन के साथ ही नजर आ रहा है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मई में चौंकाने वाला ही साबित हो रहा है।

परोपकार की चाह रखने वाले लोगों द्वारा शहर भर में प्याऊ संचालित किए जा रहे हैं। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जहां सार्वजनिक रूप से प्याऊ का संचालन किया जा रहा है वहीं कुछ व्यवसायी दुकानों के बाहर राजन और मटके रखकर राहगीरों को पानी पिला रहे हैं।

Next Post

सासन चौकी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गाँजा पर कार्यवाही

Sun May 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 600 ग्राम गाँजा कीमती लगभग 6000 रूपये जप्त किया गया नवभारत न्यूज सिंगरौली 19 मई। सासन चौकी पुलिस ने सिद्धिकला में दबिश देते हुआ एक आरोपी के कब्जे 600 ग्राम गॉजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत […]

You May Like