3 लाख की लूट का फरार आरोपी गिरफ्तार

उमरिया: जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत 20 जून को भगवानदीन सिंह उम्र 40 साल निवासी ग्राम जैती स्कूल पारा मोहल्ला जनकपुर जिला कोरिया छ.ग. द्वारा थाना मानपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि फरियादी अपने साथी अशोक सिंह एवं जितेन्द्र पटेल के साथ दिनांक 15 जून की रात अपने बुलेरो बाहन से सतना गाडी लेने निकले थे, रात करीब 9 बजे शहडोल पहुंचे तो फरियादी ने अपने साथी जितेन्द्र पटेल से बोला कि रात में कही रूक जाते हैं तब जितेन्द्र पटेल ने सलाह दी कि मानपुर के बल्हौड़ में मेरी बुआ रहती है,
साथ ही मेरा दोस्त प्रदीप पटेल भी है, रूकने-खाने की व्यवस्था हो जायेगी। तब फरियादी और उसके साथी जितेन्द्र के कहे अनुसार मानपुर बल्हौड़ आ गये,जहां प्रदीप पटेल मिला और फरियादी की बुलेरो गाड़ी में आकर बैठ गया। कुछ समय पश्चात प्रदीप के कुछ दोस्त भी आ गये और प्रदीप अपने दोस्तों के साथ फरियादी और उसके साथियों से दारू पीने के लिये पैसे मांगने लगा, मना करने पर प्रदीप पटेल और उसके साथियों द्वारा गाली गुप्तार एवं लड़ाई-झगड़ा शुरू कर दिया गया और फरियादी के पास रखे 3 लाख रूपये लूट कर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.

घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक एवं अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी मानपुर को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं मसरूका बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। थाना पुलिस टीम द्वारा मुख्य आरोपी प्रदीप पटेल को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया था साथ ही 14 जुलाई को मामले में फरार अभिषेक पटेल उम्र 22 साल निवास टिकुरू टोला मानपुर को अथक प्रयास कर गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही की गई है।

Next Post

वीडियो वायरल कर की आत्महत्या, परिजनों पर प्रताड़ना का आरोप

Tue Jul 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहडोल: जयसिंहनगर के छुदा गांव के युवक ने मौत को गले लगाने के पहले अपना वीडियो बनाया, जिसमें उसने आरोप लगाया कि परिवार के लोगों से वह प्रताड़ित है, जो वीडियो सामने आया है उसमें युवक यह […]

You May Like