रीवा:नगर निगम के उपचुनाव में एक बार फिर कांग्रेस को पराजय का मुंह देखना पड़ा, भाजपा उपचुनाव जीत गई. दोनो तरफ से नेताओं ने पूरी ताकत झोक दी थी.वार्ड नं. 10 के पूर्व वार्ड 5 में उपचुनाव हआ था, जिसमे भाजपा को जीत मिली थी और कांग्रेस को हार और एक बार फिर से उप चुनाव मेें भाजपा ने जीत दर्ज की है. नगरीय निकाय के हुए उप चुनाव में वार्ड क्रमांक-10 से पार्षद पद के लिए भाजपा की प्रत्याशी अमिता वीरेन्द्र सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी हर्षलाल शुक्ला से 564 मतों से जीत दर्ज की है.
भाजपा के तत्कालीन पार्षद वीरेन्द्र सिंह का निधन हो जाने के बाद उपचुनाव कराया गया. जिसमें स्व. वीरेन्द्र सिंह की पत्नी को प्रत्याशी बनाया गया था. सुबह से शुरू हुई गणना के बाद 10 बजे ही परिणाम सामने आ गया. कांग्रेस प्रत्याशी हर्षलाल शुक्ला को 899 मत मिले. जबकि भाजपा की अमिता वीरेन्द्र सिंह को 1463 मत मिले.भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई और मिठाइयां बांटी गर्इं. अमिता वीरेन्द्र सिंह को पार्षद पद में जीत दर्ज करने के बाद एसडीएम वैशाली जैन ने प्रमाण पत्र दिया.