नारायणपुर, (वार्ता) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने बुधवार दोपहर ओरछा बाजार में आईईडी ब्लास्ट किया, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, जबकि एक वाहन छतिग्रस्त हो गया।
यह मामला जिले के ओरछा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, आज ओरछा बाजार में भीड़ थी, जहां सैकड़ों ग्रामीण खरीददारी करने पहुंचे थे। नक्सलियों ने बाजार के पास पहले से ही आईईडी प्लांट कर रखा था और भरे बाजार उसे ब्लास्ट कर दिया।
जैसे जी धमाका हुआ बाजार में भगदड़ मच गई। इस मामले की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नक्सली बौखलाए हुए हैं, इसलिए बाजार में धमाका कर आम लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। जिस समय धमाका तब वहां पुलिस का कोई जवान मौजूद नहीं था।