जबलपुर: गढ़ा थानांतर्गत मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने बिड़ला धर्म शाला के पास करंट की चपेट में आने से एक ललमुंहा बंदर घायल हो गया था।उसके दाहिने पैर और कमर में चोट लगने के कारण वह घायल अवस्था में नाले में पड़ा चीखता चिल्लाता रहा।
क्षेत्रीय लोगों ने वन विभाग और नगर निगम महापौर कार्यालय में फोन लगाये लेकिन कोई राहत नहीं मिली। दोपहर बारह बजे स्थानीय श्रीमती कमला साहा ने सर्प एवं वन्य प्राणी विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर रैस्क्यू करते हुए बंदर को पकडक़र जबलपुर वन विभाग रैस्क्यू स्क्वाड प्रभारी गुलाब सिंह परिहार को उपचार के लिए सौंप दिया।