मेक्सिको सिटी, 27 अक्टूबर (वार्ता) मध्य मैक्सिकन राज्य ज़ाकाटेकास में शनिवार तड़के एक यात्री बस और ट्रैक्टर-ट्रेलर की टक्कर में चौबीस लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नेशनल गार्ड के समन्वयक जुआन मैनरिकेज़ ने कहा कि दुर्घटना तब हुई जब ट्रेलर मकई परिवहन कर रहे ट्रक से अलग हो गया, जिससे बस दाहिनी ओर झुक गई।
ज़ाकाटेकास सरकार के महासचिव रोड्रिगो रेयेस ने एक वीडियो बयान में कहा कि बस पश्चिमी राज्य नायरिट के टेपिक से उत्तरी राज्य चिहुआहुआ के स्यूदाद जुआरेज़ तक यात्रा कर रही थी। उन्होंने यात्रियों को उस राजमार्ग से बचने की सलाह दी जो दुर्घटना के बाद बंद है।
रेयेस ने बताया कि घायलों का मैक्सिकन सोशल सिक्योरिटी इंस्टीट्यूट में इलाज चल रहा है।