जबलपुर: प्लाटों के विक्रय का मुनाफा की राशि न देते हुये सत्यम होम्स ड्रीम प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी डायरेक्टर के साथ 1 करोड़ 49 लाख से अधिक की धोखाधड़ी कर धमकाने वाले आरोपित के खिलाफ लार्डगंज पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।पुलिस ने बताया कि संदीप ठाकुर (सत्यम होम्स प्राइवेट लिमिटेड) निवासी धनश्री रेजीडेंसी कटंगी रोड ने लिखित शिकायत की कि वह सत्यम होम्स ड्रीम प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर है, सत्यम होम्स का कार्य भूमि के मालिक के प्लाट का डेवलेपमेन्ट कर विक्रय और मकान निर्माण का है।
विगत दो वर्षों से लगातार पंकज सराफ से अपने हिस्से की लाभ सहित कुल राशि 1 करोड 49 लाख 35 हजार 750 रूपये की मांग की गई तो प्रारंभ में वह टालता रहा, कुछ समय पहले उसे दमोह नाका, गोहलपुर में पंकज सराफ मिला जहां शैलेष जैन, विशाल सिंह सोलंकी भी उसके साथ थे, उसने पंकज सराफ से कहा मुझे मेरे पैसे वापस दो तो उसके साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जांच में पाया गया कि संदीप ठाकुर एवं पंकज सराफ प्लाटों को विकसित कर विक्रय करने व पक्षकार अपने हिस्से से बराबर बराबर राशि के रुप मे खर्चो की लागत राशि एवं प्राप्त लाभांश राशि का बराबर बराबर दर से प्राप्त करने अनुबंध लिखा गया था, परन्तु पंकज सराफ द्वारा छल करते हुए अलग अलग राशि नगद व चैकों के माधय्मो से प्राप्त कर एवं प्लाटों के विक्रय का मुनाफा की राशि न देते हुये धोखाधडी की गई।