इंदौर से उज्जैन जाने वाली गाड़ी पर पत्थर फैंकने वालों का निकला जुलूस

आरोपियों के परिजनों पर दिखा पुलिस का खौफ…

उज्जैन जाने वाले वाहनों को रोक कर मांगी माफी, किया स्वागत

इंदौर. पिछले दिनों दो आरोपियों ने लव कुश चौराहे पर उज्जैन तरफ जा रही एक ट्रेवल्र्स के वाहन पर पत्थरों से हमला किया था. ट्रेवल्स के सभी लोग उज्जैन महाकाल दर्शन करने जा रहे थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ था. पुलिस ने रविवार की शाम दोनों आरोपियों का वहीं पर जुलूस निकाला. आरोपी के परिजनों ने उज्जैन महाकाल दर्शन करने जाने वालों का स्वागत कर मांगी माफी.

थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने बताया कि पिछले दिनों एक वीडिया वायरल हुआ था जिसमें दो आरोपी एक बाइक पर बैठकर उज्जैन तरफ जाने वाली एक ट्रेवल्र्स पर पत्थर मार रहे थे. वीडिया वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी 18 वर्षीय रोशन झा पिता ललित झा और रितिक अहिरवाल पिता विष्णुप्रसाद अहिरवाल को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी थाना क्षेत्र के भवानी नगर में रहते है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका वहीं पर जुलूस निकाला जहां पर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था. वहीं दोनों आरोपियों के माता पिता ने आम लोगों से माफी भी मांगी है.

 

बाक्स…

शहर मेंं ेपुलिस का खौफ अब अपराधियों के परिजनों पर भी देखा जा रहा है. इधर पुलिस आरोपियों का जुलूस निकाल रही थी, वहीं दूसरी और आरोपियों के माता पिता उज्जैन तरफ जाने वाले हर वाहन को रोकर उन्हें हार फूल की माला पहना रहे थे. आरोपियों के परिजनों ने बताया कि वह ऐसा कर उन लोगो से माफी मांग रहे हैं जिन्हें हमारे बेटों के द्वारा परेशानी का सामना करना पड़ा था. खास कर हम उन लोगों से माफी मांग रहे हैं, जो उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने जा रहे है, क्योंकि हमारे बच्चों ने भी बाबा महाकाल के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन पर पत्थर बरसाकर अपराध किया था. हमने हमारे बच्चों को निकट भविष्य में किसी भी प्रकार का अपराध न करने की सख्त सलाह दी हैं, वहीं उनका प्रायश्चित करते हुए हम बाबा महाकाल के दर्शकों का हार फूल पहना कर स्वागत कर रहे है.

Next Post

रिंग रोड का पहला चरण मई तक होगा पूर्ण 

Sun Nov 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महाकौशल को लगेंगे विकास के पंख   जबलपुर। अब जबलपुर शहर भी जल्द ही रिंग आकार में नजर आएगा क्योंकि यहां से प्रदेश की सबसे बड़ी रिंग रोड का निर्माण तेजी से चल रहा है। यह परियोजना […]

You May Like