योग दिवस मीडिया सम्मान’ के लिये प्रविष्टि की अवधि अब 15 जुलाई तक बढ़ी

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (वार्ता) सरकार ने योग दिवस मीडिया सम्मान 2024 के लिये प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।
यह इस सम्मान का तीसरा संस्करण है। इसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के प्रचार-प्रसार में मीडिया की सकारात्मक भूमिका और जिम्मेदारी को मान्यता देते हुये इस काम में श्रेष्ठ रचनात्मक प्रदर्शन करने वाली मीडिया इकाइयों को सम्मानित किया जायेगा।
विज्ञप्ति में कहा गया है, “ दिवस मीडिया सम्मान (एवाईडीएमएस) 2024 के तीसरे संस्करण के लिये मीडिया हाउस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान (एवाईडीएमएस) के तीसरे संस्करण – 2024 के लिये अपनी प्रविष्टियाँ और विषयवस्‍तु 15 जुलाई, 2024 तक एवाईडीएमएस2024.एमआईबीएठजीमेलडॉटकॉम पर भेज सकते हैं।
प्रतिभागिता के संबंध में एक विवरण पत्र सूचना ब्यूरो की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

Next Post

एसबीआई ने इंफ्रास्ट्रक्चर बांड से 10,000 करोड़ जुटाए

Wed Jul 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 10 जुलाई (वार्ता) देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आज अपने छठे इंफ्रास्ट्रक्चर बांड के माध्यम से 7.36 प्रतिशत की कूपन दर पर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए। बैंक ने यहां जारी […]

You May Like

मनोरंजन