० पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में आयोजित होगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह
नवभारत न्यूज
सीधी 14 अगस्त। पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। राज्यमंत्री श्री जायसवाल स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में कलेक्टर कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुख्य अतिथि द्वारा प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। तदुपरांत 9:10 बजे मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। प्रात: 9:15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। प्रात: 9:30 बजे परेड द्वारा मार्च पास्ट किया जायेगा। प्रात: 9:45 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी। उसके पश्चात प्रतिभागियों तथा उत्कृष्ट कार्य हेतु शासकीय सेवकों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरित किया जायेगा।
००
पनवार में होगा मध्यान्ह भोजन का कार्यक्रम
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पनवार मे 11:30 बजे मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमे प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल के साथ अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण सम्मिलित होंगे। प्रभारी मंत्री यहां वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। उधर पनवार विद्यालय में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर वृहद तैयारियां की गई हैं। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री एवं साथ में शामिल लोगों को समूह की ओर से लजीज भोजन परोसे जायेंगे। इसके बाद वृक्षारोपण का वृहद आयोजन भी यहां किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री के साथ ही अन्य लोग भी यहां वृक्षारोपण करते हुये पर्यावरण को संदेश देंगे।
००
प्रभारी मंत्री का निर्धारित दौरा कार्यक्रम
जिला सत्कार अधिकारी ने बताया है कि प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल का 14 अगस्त को सायं 6.15 बजे सीधी सर्किट हाउस आगमन होगा। वह पार्टी पदाधिकारियों से परिचय एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से भेट तथा रात्रि विश्राम करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल 15 अगस्त को सुबह 8.45 बजे सर्किट हाउस से पुलिस परेड ग्राउण्ड के लिए प्रस्थान करेंगे। वह सुबह 9 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड में 78वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पर ध्वाजारोहण करेंगे एवं मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन करेंगे। कार्यक्रम उपरांत प्रभारी मंत्री 11.30 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पनवार में वृक्षारोपण एवं मध्याह्न भोजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12.30 बजे मीसाबंदी बालाजी गुप्ता के निवास पर लालता चौक में मंगलेश्वर सिंह एवं यदुनाथ सिंह मीसाबंदियों से भेट करेंगें। दोपहर 1 बजे सर्किट हाउस में जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों से परिचय एवं भेट करेंगें। इसके उपरांत दोपहर 2.30 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों से भेंट करेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 3.30 बजे सीधी से बिजुरी जिला अनुपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
०००००००००००००००००