पांचवे दिन 6 अभ्यर्थियों ने दाखिल किये नाम-निर्देशन पत्र

भोपाल, 23 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उप निर्वाचन के लिये नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। आज पांचवे दिन छह अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवें दिन बुधवार को श्योपुर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02-विजयपुर में 2 अभ्यर्थियों द्वारा दो नाम-निर्देशन पत्र तथा सीहोर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 156-बुधनी में 4 अभ्यर्थियों ने पांच नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं। गत 18 अक्टूबर से अब तक दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 9 अभ्यर्थी अपने नाम-निर्देशन पत्र जमा करा चुके हैं।

नाम-निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को तथा नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है। मतदान 13 नवम्बर को और मतगणना 23 नवम्बर को होगी।

 

Next Post

2047 तक ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने में एआई की महत्वपूर्ण भूमिका होगी: पुरी

Wed Oct 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 23 अक्टूबर (वार्ता) पेट्राेलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के सपलने को साकार करने में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की महत्वपूर्ण […]

You May Like