उदयपुर 09 फरवरी (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को अपने उदयपुर प्रवास के दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाशचंद्र मेघवाल के निवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने श्री मेघवाल से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी।
श्री धनखड़ मातृकुण्डिया चित्तौडगढ़ से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से डबोक एयरपोर्ट आए। वहां से दोपहर करीब 1.10 बजे सड़क मार्ग से रवाना होकर करीब 1.35 बजे उदयपुर शहर में अंबावगढ़ स्थित श्री मेघवाल के निवास पर पहुंचे। यहां जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, चित्तौडगढ़ सांसद सी पी जोशी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। श्री धनखड़ तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री मेघवाल ने एक दूसरे का अभिवादन किया। उपराष्ट्रपति ने श्री मेघवाल की कुशलक्षेम जानी। दोनों के मध्य कुछ देर चर्चा हुई। इस दौरान दोनों ने बीते समय की यादें ताजा की। इसके पश्चात उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सड़क मार्ग से डबोक एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान किया।