हाईवे पर अनियंत्रित  फोरव्हीलर बस से भिड़ी, 6 की मौत

जबलपुर: खितौला  थाना अंतर्गत पहरेवा में अनियंत्रित फोर व्हीलर और बस में भिंडत हो गई। हादसे में  6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।एएसपी सूर्य कांत शर्मा ने बताया कि सुबह लगभग पाँच बजे डायल 100  के माध्यम से सूचना मिली हुई कि पहरेवा क्षेत्र मे हाईवे पर थाना खितौला अंतर्गत गाडी क्रमांक केएम 49 एम 5054 तूफ़ान गाडी जो की प्रयागराज से जबलपुर तरफ़ जा रही थी लगभग साढ़े 4 बजे अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे पेड़ को तोड़ते हुए रांग साइड पर पहुँच गई जहाँ उसकी टक्कर जबलपुर से कटनी तरफ़ जा रही बस से हो गयी जिसमे छह लोगों की मौक़े पर मौत हो गई है।

दो लोग घायल अवस्था में है सिहोरा अस्पताल में इलाजरत है घायलों को जबलपुर मेडिकल इलाज के लिए रवाना कर दिया गया है मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. जिस बस से टक्कर हुई है वह मौक़े पर कुछ देर रुककर वहाँ से रवाना हो गया, बस का नंबर अज्ञात है। हादसे में विरुपाक्सी गुमटी पुत्र चिनप्पा निवास- गोकक बेलगाम कर्नाटक , बासवराज कुराती पुत्र निरुपदप्प रेजोडेंस गोकक, बालचन्द्र पुत्र नारायण गोकक, राजू पुत्र चिनप्पा गोकक,सुनील,  वीराना की मौत हो गई।

Next Post

चोरी की वारदात का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

Mon Feb 24 , 2025
इंदौर:पलासिया क्षेत्र में चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. महिला थाना, पलासिया सिटी बस स्टॉप के पास से चोरी हुए लोहे के पोल और आर्म्स की वारदात का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य फरार हैं.पुलिस ने बताया कि […]

You May Like