कचनार सिटी की मुख्य सडक़ पर फिर हुए गड्ढे

अहिंसा चौक से कचनार प्लाजा तक पूरी सडक़ खस्ताहाल  

 जबलपुर: शहर के सबसे पॉश इलाके और एक बहुत बड़े क्षेत्र विजयनगर एक अच्छी विकसित कॉलोनी होने के बावजूद भी यहां पर सडक़ की हालात पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है। खासतौर पर अहिंसा चौक से लेकर कचनार प्लाजा तक की मुख्य सडक़ पर जगह-जगह गड्ढे और गिट्टी पड़ी हुई है। पिछले दिनों से हो रही बारिश के चलते इन गड्ढों में पानी भर गया है,जिसके कारण यहां निकलने वाले लोगों को साथ दुर्घटना होने का भय भी बना रहता है।

लगभग 6 महीने पहले जनवरी- फरवरी माह में सडक़ का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जहां पर सडक़ के ऊपर गड्ढों को भरा जा रहा था। परंतु इस आधे- अधूरे निर्माण कार्य का कोई भी असर नहीं पड़ा है, जिसके कारण दोबारा इन सडक़ों पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं।  जिसके कारण कॉलोनीवासियों को आने-जाने में बहुत समस्याएं होती हैं। दूसरी तरफ यहां स्कूल और कॉलेज होने के कारण विद्यार्थियों को भी आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
गड्ढों में भरा पानी दे रहा हादसे को न्योता  
अहिंसा चौक से कचनार प्लाजा की सडक़ पर हुए गड्ढों में  बारिश का पानी भर चुका है, जिसके चलते यहां निकलने वाले लोगों को यह अंदाजा भी नहीं लगता है कि कौन सा गड्ढा कितना गहरा है। वहीं इस गड्ढों में भरे पानी के कारण लोगों को निकलने में भी काफी समस्याएं होती हैं। दूसरी ओर यहां निकलने वाले लोगों के वाहन इन गढ़ों में भरे पानी में उतर जाते है, जिसके कारण लोगों के साथ दुर्घटना होने की संभावना और अधिक को बढ़ जाती है। अगर जल्द ही इस सडक़ का निर्माण कार्य नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में कॉलोनी वासियों सहित स्कूल- कॉलेज के विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Next Post

भंवर जितेंद्र सिंह इंदौर क्यों नहीं आए..?

Thu Aug 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत मंगलवार को हुए इंदौर के कांग्रेस के प्रदर्शन की बाहर खूब चर्चा है, लेकिन कांग्रेस के भीतर इस बात की चर्चा हो रही है की प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह इंदौर क्यों नहीं आए? चर्चा यह […]

You May Like