मालविका ने पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता तुनजुंग को हराया

चांगझोऊ (वार्ता) भारतीय खिलाड़ी मालविका बंसोड़ ने बुधवार को इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को हराकर चाइना ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के राउंड ऑफ 16 में अपनी जगह बना ली है।

आज यहां हुये मुकाबले में बीडब्ल्यूएफ सुपर 1000 टूर्नामेंट में 23 वर्षीय बंसोड़ ने राउंड ऑफ 32 में इंडोनेशिया की पेरिस ओलंपिक 2024 की कांस्य पदक विजेता ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को सीधे गेम में 26-24, 21-19 से हराया।

46 मिनट तक चले इस मुकाबले की शुरुआत से ही 41 रैंकिंग वाली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने अपनी पकड़ मजबूत रखी और दोनों गेम में इंडोनेशियाई खिलाड़ी पर दबाव बनाए रखा। पहला गेम रोमांचक रहा। शुरुआत से ही मालविका टूर्नामेंट में पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पर हावी रहीं और 7-4 की शुरुआती बढ़त हासिल की।

भारतीय खिलाड़ी ने इस बढ़त को बरकरार रखते हुए स्कोर 14-6 कर दिया। लेकिन इसके बाद तुनजुंग ने मैच में वापसी की और लगातार अंक अपने नाम कर बढ़त को कम करते हुए 19-19 से स्कोर बराबर किया। इसके बाद पहला गेम जीतने के लिए दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी, लेकिन मालविका ने शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए पहला गेम 26-24 से अपने नाम किया।

मालविका ने दूसरे गेम में 8-3 की बढ़त बनाई और अपने शानदार शॉट की बदौलत स्कोर 20-15 कर दिया। वहीं, ग्रेगोरिया अंक अर्जित करने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आईं। मालविका ने ग्रेगोरिया को मैच तीसरे गेम तक पहुंचाने का कोई मौका नहीं दिया और मुकाबला जीत लिया।

दूसरे राउंड में मालविका का सामना 25वीं रैंकिंग पर काबिज स्कॉटलैंड की किर्स्टी गिल्मर से होगा।

इससे पहले हुए मैच में 26वें स्थान पर मौजूद राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता गायत्री गोपीचंद-त्रिशा जॉली की महिला युगल जोड़ी अपने पहले राउंड में चीनी ताइपे की दुनिया की 73वें नंबर की जोड़ी सीह पेई-शान और हंग एन-त्जु से 16-21, 21-15, 21-16 से हार गई।

महिला एकल में दुनिया की 72वें नंबर की खिलाड़ी समिया इमाद फारूकी को क्रिस्टी गिल्मोर से 9-21, 7-21 से हार मिली। वहीं आकर्षि कश्यप को चीनी ताइपे की चिउ पिन-चियान से 15-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।

स्वेतापर्णा पांडा और रुतपर्णा पांडा को टेंग चुन-हसुन और यांग चू युन से 11-21, 21-16, 11-21 से हार मिली।

मिश्रित युगल के पहले राउंड में एन सिक्की रेड्डी और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी मलेशिया की जोड़ी मेंग तान कियान और पेई जिंग लाइ से सीधे गेम में 10-21, 16-21 से हारकर बाहर हो गई।

एक अन्य मैच में सतीश कुमार करुणाकरण और आद्या वरियाथ की मिश्रित जोड़ी को मलेशिया के ही तांग जी चेन और ई वेई तोह से 14-21, 11-21 से हार मिली।

पुरुष एकल मुकाबले में किरण जॉर्ज को जापान के केंटा निशिमोटो से 21-4, 10-21, 21-23 से हार का सामना करना पड़ा।

Next Post

अफगानिस्तान ने द. अफ्रीका को छह विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की

Thu Sep 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शारजाह (वार्ता) फजलहक फारूकी (चार विकेट) और ए एम गजनफर (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद गुलबदीन नईब (नाबाद 34) और अजमतउल्लाह ओमरजई (नाबाद 25) की शानदार पारियों की बदौलत अफगानिस्तान ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में […]

You May Like