बोरावां में विविध आयोजनों के साथ होगी श्रद्धांजलि सभा
भगवान शिव की महिमा पर डॉ. शिवप्रताप त्रिमूर्ति का होगा विशेष उद्बोधन
खरगोन /24 जून 2024/, कांग्रेस के किसान-सहकारी नेता और मप्र के उप मुख्यमंत्री रहे स्व. सुभाष यादव की बुधवार 26 जून को उनके गृहगांव बोरावां में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है । उनके सुपुत्रों पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव और मप्र के पूर्व कृषि मंत्री एवं कसरावद के विधायक सचिन यादव ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार बाबूजी की 11 वीं पुण्यतिथी पर भक्ति दिवस के रूप में हमारे गांव बोरावां में मनाई जाएगी । इस अवसर पर डॉ. शिवप्रताप त्रिमूर्ति धाम देवगढ़ उमरी जिला भिण्ड म.प्र. विशेष रूप से उपस्थित होकर संबोधित करेंगें । डॉ. शिवप्रसाद त्रिमूर्ति भगवान शिव के उपासक हैं और वे शिव महिमा पर अपने उद्गार व्यक्त करेंगें । भक्ति दिवस के अवसर पर भक्ति गीत और संगीत के आयोजन के साथ ही पितृ पूजन होगा । इस अवसर पर सभी शैक्षणिक संस्थाओं में वृक्षारोपण होगा । पश्चात् महाप्रसादी का आयोजन होगा ।
जनसंपर्क अधिकारी
माननीय श्री अरूण यादव जी