जुमे के सजदे में झुके लाखो सि

चार दिवसीय 77 वे आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आगाज.
 लोगों को दुनिया में भलाई के रास्ते पर चलने की दी सीख

भोपाल: विश्व का सबसे बड़ा चार दिनी जलसा 77 वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुक्रवार की सुबह फजर की नमाज के बाद राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी में शुरू हुआ. इस अवसर पर इंदौर के मुफ्ती अब्दुल अजीज ने अपनी तकरीर करते हुए मौजूद लोगों को दुनिया में भलाई के रास्ते पर चलने की सीख थी. अज़ीज़ इंदौरी ने ईमान और यकीन पर जोर देते हुए कहा कि दावत का काम नबियों वाला काम है, जिसको अल्लाह के हुकुम से नबियों ने किया और फिर मोहम्म्मद साहब ने आगे बढ़ाया इससे पहले रात को ईशा की नमाज के बाद इस्तकबालिया तकरीर में भोपाल के आलिम दीन मौलाना अब्दुल मलिक ने दुनिया भर से आए हुए मेहमानों का इस्तकबाल किया.
22 देश के लोगों की शिरकत
इज्तिमा में 22 देश के लोगों की शिरकत है जिसमें म्यांमार, मोरक्को, कजाकिस्तान, सऊदी अरब, बांग्लादेश, जर्मनी, मलेशिया, उज्बेकिस्तान, सूडान, एजीपट, फांस, ट्यूनीशिया, केन्या, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, याईलैंड, यूएस ए, सनी जेल, यूके, इराक के अलावा देश पर से सैकड़ो जमाते विभिन्न राज्यों से पंडाल में पहुंच चुकी हैं.
इज्तिमा कमेटी के मीडिया प्रभारी डॉक्टर उमर हफीज के अनुसार इज्तिमा में शिरकत करने मस्कज के उलेमा भोपाल पहुंच चुके हैं. अब हर नमाज के बाद उलेमा इकराम की तकरीर होगी और दो दिसंबर को सामूहिक दुआ का आयोजन होगा, जिसमें लाखों लोग शामिल होंगे।

Next Post

3 फरवरी से होगी कक्षा 9-11 वीं की वार्षिक परीक्षाएं

Sat Nov 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email स्कूल विभाग ने सभी डीईओ और प्राचार्यों को दिए दिशा – निर्देश. भोपाल:स्कूल शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को 9 और 11 वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. ये एग्जाम फरवरी में […]

You May Like