शहपुरा-भिटौनी हाईवे में दिनदहाड़े टला बड़ा हादसा
जबलपुर। शहपुरा-भिटौनी हाईवे के पास शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क पर चल रहे डीजल से भरे टैंकर के साईलेंसर में आग भड़क उठी। आग लगनेे की भनक जैसे ही टैंकर के चालक को लगी वैसे ही उसकी सूझबूझ से एक बड़ा हादसा शुक्रवार को टल गया। जानकारी के अनुसार चालक ने तत्काल वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया और वाहन में मौजूद फायर सेफ्टी उपकरण से आग बुझाने का काम शुरू किया और फायर ब्रिगेड अमले को भी सूचित कर दिया।
सूचना मिलते ही कुछ ही देरी पर फायर ब्रिगेड का अमला भी पहुंचा गया जिसके बाद आग पूरी तरह बुझा ली गई। लेकिन इस दौरान राहगीरों व वहां मौजूद टोल नाके के लोगों में दहशत व्याप्त हो गई और सभी इधर उधर भागने लगे। जानकारी के अनुसार शहपुरा-भिटौनी हाईवे के पास से एक डीजल से भरा टैंकर गुजर रहा था कि तभी चलते वाहन के साईलेंसर में अचानक आग लग गई। आग क्यों और कैसे लगी इसका पता अभी नहीं लग सका है।