मुरैना, 08 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पुलिस लाइन शस्त्रागार से दो सैकड़ा कारतूस चोरी होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। जबकि वहां रखे और सभी शस्त्र गिनती के बाद सही सलामत पाए गए हैं। चोरी हुए कारतूसों में 142, 09 एमएम पिस्टल और 58 एसएलआर रायफल के बताए गए हैं।
कारतूस चोरी की घटना की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कल दोपहर में दी।घटना की सूचना मिलते ही चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुशांत सक्सेना ने मुरैना पहुंचकर शस्त्रागार का मौका मुआयना किया और एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ ने आज यहां बताया कि मुरैना जिला पुलिस को दो कंपनियां विशेष शसस्त्र बल की पांचवीं और सेकंड बटालियन से मिली हुई हैं। इन्हीं कंपनियों के हथियार और कारतूस शस्त्रागार में जमा थे। इन्हीं के कारतूस चोरी होना बताया गया है। शस्त्रागार पर तैनात गार्ड से पूछताछ की जा रही है और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
श्री धाकड़ ने बताया कि कारतूस चोरी की घटना की मुरैना पुलिस कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई और घटना कि गंभीरता से जांच की जा रही है।