
ग्वालियर। सेल्समेन की बाइक से सिगरेट का थैला चोरी करने वाले दो लोगों को हजीरा पुलिस ने 12 घंटे के अंदर चोरी के माल सहित पकड़ लिया। पकड़े गये आरोपियों से चोरी गई सिगरेट की डिब्बी के पैकेट कीमत लगभग 55 हजार तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा जप्त की गई। पुष्पेन्द्र झा पुत्र रामजीलाल झा निवासी चंदननगर ठाकुर मौहल्ला किलागेट ग्वालियर ने थाना हजीरा पर रिपोर्ट कराई कि वह सिगरेट कंपनी में सेल्समेन का काम करता है और वह अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से सिगरेट का माल देने के लिए निकिता किराना स्टोर गदाईपुरा यादव धर्मकाँटा पर आया था। मोटरसाइकिल के हैंडल पर सिगरेट का बैग टंगा हुआ था। कोई अज्ञात व्यक्ति बैग चोरी कर ले गया जिसमें लगभग 55 हजार रुपए का माल भरा हुआ था। दोनो आरोपी पकड़ लिए गए हैं। पूछताछ में एक आरोपी ने 13 बटालियन गेट के सामने सिंकदर कम्पू ग्वालियर एवं दूसरे ने यदुनाथ नगर गली नं. 04 भिण्ड हाल- गड्डे वाला मौहल्ला सिंकदर कम्पू का निवासी होना बताया।
