सेल्समेन की बाइक से 55 हजार की सिगरेट चोरी करने वाले पकड़े

ग्वालियर। सेल्समेन की बाइक से सिगरेट का थैला चोरी करने वाले दो लोगों को हजीरा पुलिस ने 12 घंटे के अंदर चोरी के माल सहित पकड़ लिया। पकड़े गये आरोपियों से चोरी गई सिगरेट की डिब्बी के पैकेट कीमत लगभग 55 हजार तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा जप्त की गई। पुष्पेन्द्र झा पुत्र रामजीलाल झा निवासी चंदननगर ठाकुर मौहल्ला किलागेट ग्वालियर ने थाना हजीरा पर रिपोर्ट कराई कि वह सिगरेट कंपनी में सेल्समेन का काम करता है और वह अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से सिगरेट का माल देने के लिए निकिता किराना स्टोर गदाईपुरा यादव धर्मकाँटा पर आया था। मोटरसाइकिल के हैंडल पर सिगरेट का बैग टंगा हुआ था। कोई अज्ञात व्यक्ति बैग चोरी कर ले गया जिसमें लगभग 55 हजार रुपए का माल भरा हुआ था। दोनो आरोपी पकड़ लिए गए हैं। पूछताछ में एक आरोपी ने 13 बटालियन गेट के सामने सिंकदर कम्पू ग्वालियर एवं दूसरे ने यदुनाथ नगर गली नं. 04 भिण्ड हाल- गड्डे वाला मौहल्ला सिंकदर कम्पू का निवासी होना बताया।

Next Post

समय सीमा में काम नहीं करने वाले बंडा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित कई पंचायत सचिवों पर लगा जुर्माना

Tue Mar 4 , 2025
  सागर। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संदीप जी.आर. के आदेशानुसार, अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं करने पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी बंडा पदम कुमार जैन सहित बंडा, जैसीनगर, रहली, केसली एवं मालथौन की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सचिवों पर जुर्माना लगाया गया। […]

You May Like