सीधी, 08 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज कहा कि सीधी जिले में रेत के खेल का मामला विधानसभा में उठाऊंगा ताकि रेत संविदाकार की सांठगांठ पर कार्रवाई हो सके।
श्री सिंघार ने रेत संविदाकार द्वारा निविदा के महीनों बाद भी सीधी में रेत खदानें संचालन नही किए जाने के सवाल पर मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि निश्चित ही रेत संविदाकार द्वारा माइनिंग से सांठगांठ कर यह खेल किया जा रहा है जिससे खदानें संचालित न हो और चोरी छिपे रेत उत्खनन भी होता रहे। इससे जहां शासन को राजस्व क्षति होगी वहीं सड़क, भवन सहित सभी कामों पर असर पड़ेगा। निर्माण कार्य के लिए मंहगे दामों में लोगों को रेत खरीदने की मजबूरी बनी रहेगी।