चौदह घण्टे बाद मिला प्रियंका का शव, नहाते वक्त डूबी थी बालिका

धामड़ नदी में कल शाम डूबी थी किशोरी, विधायक ने परिवारजनों को बंधाया ढाढस, एसडीईआरएफ व होमगार्ड टीम ने किया था रेस्क्यू

सिंगरौली : धामड़ नदी में अंधेरिया गांव की डूबी किशोरी प्रियंका का शव आज सुबह एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड की टीम ने बरामद कर करने में सफलता हासिल की। इस दौरान सरई तहसीलदार चन्द्रशेखर मिश्रा लगातार घटनास्थल पहुंच मॉनिटरिंग करते रहे। वही आज सुबह विधायक देवसर राजेन्द्र मेश्राम घटनास्थल के साथ-साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंच प्रियंका को श्रद्धांजलि देते हुये परिवारजनों को ढाढस बंधाया।

गौरतलब है कि पुलिस चौकी बरका के धामड़ नदी में कल बुद्धु अगरिया का दमाद के साथ घर के तीन बच्चियां नहाने गई थी। जहां प्रियंका उम्र 10 वर्ष नहाते समय गहरे पानी में समा गई। अंधेरिया गांव के धामड़ नदी में पानी ज्यादा होने से प्रियंका को डूबते नही बचाया जा सका। घटना की सूचना पुलिस के साथ-साथ सरई तहसीलदार चन्द्रशेखर मिश्रा को दी गई। जहां तहसीलदार मौके से पहुंच घटनास्थल का मुआयना करते हुये स्थानीया गोताखारों को मदद दिया। लेकिन प्रियंका की तलाश नही हो पाई। रात होने से रेस्क्यू कराने में दिक्कतें आने पर आज सुबह बैढ़न से एसडीईआरएफ और होमगार्ड की टीम रेस्क्यू करने पहुंची। सुबह नदी से शव को बरामद कर पीएम के लिए सरई सीएससी रवाना किया।

वही आज सुबह तहसीलदार के अलावा क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र मेश्राम घटनास्थल पहुंच मुआयना करते हुये विधायक ने कहा कि इन दिनो भारी वर्षा के चलते नदी नाले सभी उफान पर चल रहे हंै। सभी परिजन सतर्कता बरते। जल भराव की ओर बच्चों को जाने से रोके। उन्होंने मृतक प्रियंका को श्रद्धांजलि देते हुये अंत्योष्टि के लिए 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करते हुये एवं शासन स्तर से 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद परिजनो को देने का आश्वासन दिया। उधर विधायक ने कहा कि घटना की जानकारी बीती शाम को ही मिल गई थी। कलेक्टर को तत्काल अवगत कराते हुये एसडीईआरएफ टीम भेजने के लिए कहा गया था। इस दौरान होमगार्ड, एसडीईआरएफ के जवान सहित कमांडेंट दलवीर प्रसाद विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Next Post

जर्जर भवन को गिराने वाले नोटिस की सीमा समाप्त, कब होगी कार्यवाही..?

Wed Aug 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सागर की घटना के बाद शाजापुर में भी 15 भवनों को चिन्हित कर गिराने के लिए दिए गए नोटिस शाजापुर;जब भी देश-प्रदेश में कोई घटनाक्रम होता है, तो प्रशासन ऐसा सक्रिय होता है कि अब शायद ऐसी […]

You May Like