चोटिल चैपमैन पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच से हुये बाहर

हैमिल्टन, 01 अप्रैल (वार्ता) न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्क चैपमैन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच से बाहर हो गये हैं। उनकी जगह टिम सीफर्ट को टीम में शामिल किया गया है।

चैपमैन ने नेपियर में सीरीज के पहले मैच में शानदार शतक बनाकर अपनी टीम को 73 रनो से जीत दिलाई थी। लेकिन क्षेत्ररक्षरण के दौरान चैपमैन ने मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत की और बाद किये स्कैन में प्रभावित क्षेत्र में ग्रेड वन टियर का पता चला।

चैपमैन अपने स्वास्थलाभ की शुरुआत करने के लिए ऑकलैंड लौटेंगे। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड का मानना है कि मार्क शनिवार को माउंट माउंगानुई में सीरीज के तीसरे मैच के लिए समय पर वापस लौट आयेंगे।

स्टीड ने कहा, “नेपियर में पहले एकदिवसीय में एक बहुत ही खास पारी खेलने के बाद यह मार्क के लिए निश्चित रूप से निराशाजनक खबर है। उनकी हैमस्ट्रिंग की चोट मामूली है, इसलिए हमें उम्मीद है कि मार्क अपना पुनर्वास पूरा कर पाएंगे और माउंट में गर्मियों के अंतिम मैच के लिए उपलब्ध होंगे।”

उन्होंने कहा, “इस टीम में कई नए चेहरे होने के कारण अनुभव वाले टिम को मौका मिलना शानदार है। एक बेहतरीन टी-20 सीरीज के बाद वह अच्छी फॉर्म में हैं और कल होने वाले अहम मैच से पहले वह शीर्ष क्रम में एक और मजबूत बल्लेबाजी विकल्प प्रदान करते हैं।”

 

 

Next Post

ट्रेन की पार्सल बोगी में आग लगने की घटना की जांच के लिए कमेटी गठित

Tue Apr 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 01 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के इटारसी और बानापुर रेलवे स्टेशन के बीच अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में आग लगने की घटना की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल […]

You May Like

मनोरंजन