ट्रेन की पार्सल बोगी में आग लगने की घटना की जांच के लिए कमेटी गठित

भोपाल, 01 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के इटारसी और बानापुर रेलवे स्टेशन के बीच अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में आग लगने की घटना की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है।

पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कल शाम की इस घटना की जांच रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कल शाम इटारसी और बानापुरा स्टेशनों के बीच खुटवासा के पास गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी के पार्सल कोच में आग लग गई। ट्रेन के गार्ड ने धुंआ निकलता देखा और फिर ट्रेन को रुकवाया गया।

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पाया। इस घटना के कारण इटारसी-खंडवा मार्ग पर रेल यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। पांच ट्रेनों को इटारसी और उसके पास के स्टेशनों पर रोका गया। बाद में आग वाले कोच को ट्रेन से अलग कर, ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुयी है। रेलवे प्रशासन ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर तत्काल इसकी जांच के लिए समिति गठित कर दी।

 

Next Post

गुजरात में पटाखा फैट्री में लगी भीषण आग, 17 की मौत

Tue Apr 1 , 2025
पालनपुर, 01 अप्रैल (वार्ता) गुजरात में बनासकांठा जिले के डीसा रूरल क्षेत्र में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग में 17 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि डीसा जीआईडीसी के निकट एक पटाखा फैक्ट्री में किसी कारण से आज सुबह अचानक भीषण आग […]

You May Like