सुरक्षित गांधी सागर डैम में छोड़ा; दो दिन पहले लगाया था पिंजरा
नीमच। शहर के समीप स्थित गांव पिपलिया बाग में मंगलवार दोपहर में एक किसान के खेत से विशालकाय मगरमच्छ का वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया है। दरअसल 2 दिन पूर्व वन विभाग की टीम को किसान सफी मोहम्मद ने सूचना दी थी कि उसके पटवा स्कूल के पीछे स्थित खेत पर बने कुएं में एक मगरमच्छ दिखाई दिया है। सूचना पर वन विभाग की टीम ने दो दिन से पिंजरा लगाकर रखा था।
मंगलवार को वह पिंजरे में आ गया। जिसे वन विभाग की टीम ने ग्रामीण की मदद से रेस्क्यू कर रामपुरा क्षेत्र में गांधी सागर जलाशय में मंगलवार शाम को छोड़ दिया है। गांधी सागर जलाशय में मगरमच्छ छोडऩे का वीडियो भी सामने आया है। मगरमच्छ का वजन करीब 300 किलोग्राम, जबकि लंबाई 8 फीट से अधिक बताई जा रही है। मगरमच्छ के रेस्क्यू के दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।
जाजू डैम से आने की संभावना
संभावना व्यक्त की जा रही है कि मगरमच्छ समीपस्थ हरकीयखाल स्थित जाजू सागर डैम से विचरण करते हुए, पहले पिपलिया बाग के तालाब में पहुंच गया। जहां से वह आगे बढ़ता हुआ उक्त किसान के खेत बने कुएं में जा गिरा होगा। रेस्क्यू के दौरान डिप्टी रेंजर रमेश प्रजापत, वनरक्षक नागेश कुमार, विपिन जैन, रतनलाल आदि मौजूद रहे।