कुएं से 300 किलो वजनी मगरमच्छ का रेस्क्यू

सुरक्षित गांधी सागर डैम में छोड़ा; दो दिन पहले लगाया था पिंजरा

नीमच। शहर के समीप स्थित गांव पिपलिया बाग में मंगलवार दोपहर में एक किसान के खेत से विशालकाय मगरमच्छ का वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया है। दरअसल 2 दिन पूर्व वन विभाग की टीम को किसान सफी मोहम्मद ने सूचना दी थी कि उसके पटवा स्कूल के पीछे स्थित खेत पर बने कुएं में एक मगरमच्छ दिखाई दिया है। सूचना पर वन विभाग की टीम ने दो दिन से पिंजरा लगाकर रखा था।

मंगलवार को वह पिंजरे में आ गया। जिसे वन विभाग की टीम ने ग्रामीण की मदद से रेस्क्यू कर रामपुरा क्षेत्र में गांधी सागर जलाशय में मंगलवार शाम को छोड़ दिया है। गांधी सागर जलाशय में मगरमच्छ छोडऩे का वीडियो भी सामने आया है। मगरमच्छ का वजन करीब 300 किलोग्राम, जबकि लंबाई 8 फीट से अधिक बताई जा रही है। मगरमच्छ के रेस्क्यू के दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।

जाजू डैम से आने की संभावना

संभावना व्यक्त की जा रही है कि मगरमच्छ समीपस्थ हरकीयखाल स्थित जाजू सागर डैम से विचरण करते हुए, पहले पिपलिया बाग के तालाब में पहुंच गया। जहां से वह आगे बढ़ता हुआ उक्त किसान के खेत बने कुएं में जा गिरा होगा। रेस्क्यू के दौरान डिप्टी रेंजर रमेश प्रजापत, वनरक्षक नागेश कुमार, विपिन जैन, रतनलाल आदि मौजूद रहे।

Next Post

नीमच की पुत्री भावना तिवारी ने अंतर्राष्ट्रीय गीता सम्मेलन में जीता श्रेष्ठ सर्वश्रेष्ठ शोध पुरस्कार  

Wed Dec 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नीमच। जिले के चल्दु गांव की पुत्री भावना तिवारी ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, हरियाणा में आयोजित 9वीं अंतर्राष्ट्रीय गीता विषय पर अपनी प्रस्तुति से सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र प्रस्तुति पुरस्कार हासिल किया। इस सम्मेलन में देश-विदेश के विद्वानों और […]

You May Like

मनोरंजन